Jammu And Kashmir: जम्मू में भूस्खलन, गाड़ियों की आवाजाही पर लगी रोक, चंबल बास के पास गिरी चट्टानें..

रामबन जिले के चंबल बास में भारी भूस्खलन होने से जम्मू श्रीनगर हाईवे वाहनों के लिए ठप हो गया। सुबह के समय बनिहाल के निकट बड़ी-बड़ी चट्टानें गिरने से हाईवे क्षतिग्रस्त हो गया। एसएसपी ट्रैफिक शबीर अहमद मलिक ने बताया कि राजमार्ग को खोलने के लिए मशीनरी लगाई गई है। शाम तक वाहनों को सुचारू करने की कोशिश की जा रही है।

इससे पहले मौसम साफ होने के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात में बुधवार को सुधार नजर आया था। करीब सप्ताह से रोके गए सैकड़ों ट्रकों को सुबह के समय घाटी की ओर बढ़ने दिया गया। गौरतलब है कि मौसम खराब होने के बाद करीब एक सप्ताह तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित रही।