Jammu And Kashmir: जम्मू के स्कूलों में 29 March से होगी दसवीं की बोर्ड परीक्षा…

जम्मू-कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने समर जोन के स्कूलों में 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के लिए डेटशीट को जारी कर दी। 10वीं कक्षा की परीक्षा 29 मार्च से शुरू होगी और 16 अप्रैल तक चलेगी, वहीं 12वीं बोर्ड की परीक्षा 25 मार्च से शुरू होगी और दो मई तक चलेगी। साथ ही आपको बता दें कि Exam  का समय सुबह 11 बजे से होगा, और 10वीं कक्षा का  अतिरिक्त विषय का पेपर 29 मार्च को होगा, और मुख्य विषय की परीक्षा 1 अप्रेल से शुरु होगी।

10 वीं कक्षा का 1 अप्रेल को होने वाला पहला पेपर अंग्रेजी का है, 5 अप्रैल 2022 को सोशल साइंस का पेपर और 7 अप्रैल 2022 को गणित का पेपर है, और आखिर में 7 अप्रैल 2022 को गणित का पेपर है।

स्कूल प्रबंधकों को बोर्ड से प्रवेशपत्र लेने के लिए कहा 
एक अप्रैल को पहला पेपर इंग्लिश का है, जबकि दूसरा सोशल साइंस का पांच अप्रैल को होगा। सात अप्रैल व्यवसायिक विषयों का पेपर होगा। 11 अप्रैल को गणित, 13 को हिंदी, उर्दू जबकि 16 अप्रैल को अंतिम पेपर विज्ञान विषय का होगा।

25 मार्च को 12वीं का साइंस, आर्ट्स, होम साइंस और कॉमर्स का पेपर होगा  
12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा 25 मार्च से शुरू हो रही है। 25 को साइंस, आर्ट्स, होम साइंस और कॉमर्स में पहला पेपर व्यवसायिक विषयों का होगा। विज्ञान संकाय में 31 मार्च को इंग्लिश, चार अप्रैल को फिजिक्स, आठ अप्रैल को कंप्यूटर साइंस, ईवीएस, शारीरिक शिक्षा विषय का पेपर होगा।

12 अप्रैल को बायलॉजी और जूलॉजी, 25 अप्रैल को कैमिस्ट्री, 28 अप्रैल को जियोलॉजी, और दो मई को गणित के पेपर के साथ परीक्षा खत्म होगी। दोनों बोर्ड कक्षाओं की परीक्षा ऑफलाइन होगी और एक्सटर्नल प्रैक्टिकल परीक्षा स्कूलों में होगी।