Jammu And Kashmir: गर्मी ने बदला स्कूलों का समय, जानें अब किस समय जाना होगा…

जम्मू जिले में लगातार चौथे दिन पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार रहा। इस बीच स्कूल शिक्षा विभाग ने तेज गर्मी को देखते हुए जम्मू संभाग के ग्रीष्मकालीन क्षेत्रों के स्कूलों के समय में बदलाव किया है। स्कूल शिक्षा निदेशक डॉ. रवि शंकर द्वारा आदेश के अनुसार, समर जोन में आने वाले हायर सेकेंडरी स्तर तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों का समय सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक होगा। ये व्यवस्था पहली मई से 30 सितंबर तक रहेगी।

इस साल मई-जून से पहले ही अप्रैल ने लोगों के खूब पसीने छुड़ा दिए। लंबे समय से जम्मू संभाग में बारिश न होने के कारण गर्म हवाओं से जनजीवन प्रभावित है। भीषण गर्मी में बिजली कटौती ने परेशानी दोगुनी कर दी है। जम्मू में शनिवार को लगातार चौथे दिन पारा चालीस डिग्री से ऊपर रहा। हालांकि, कश्मीर में बीच-बीच में बारिश होने के कारण मौसम थोड़ा सुहावना है। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर ने आगामी दिनों में जम्मू में गर्म हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है। हालांकि प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश भी हो सकती है।

जम्मू में शनिवार सुबह ही गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया था। अप्रैल के आखिरी दिन भी लोगों को गर्म हवाओं से कोई राहत नहीं मिली। हर कोई पसीने से तरबतर रहा। जम्मू संभाग के अधिकांश जिलों में दिन का तापमान सामान्य से 4 से 6 डिग्री ऊपर चल रहा है। जम्मू में दिन का पारा सामान्य से 4.8 डिग्री चढ़कर 40.4 और बीती रात का न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जम्मू में इस साल अप्रैल ने पिछले पांच साल का रिकॉर्ड तोड़ा।