Jahangirpuri Violence: दिल्ली हिंसा मामले में पुलिस ने अब तक 14 लोगों को किया गिरफ्तार

हनुमान जयंती पर दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा मामले में पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। बीते दिन यानी 16 अप्रैल को हुई हिंसक घटना के मामले में जहांगीरपुरी थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।

DCP नॉर्थ-वेस्ट उषा रंगनानी ने बताया है कि जहांगीरपुरी हिंसा के मामले में 5 और आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया हैं। आगे की जांच जारी है: अब तक मामले में 14 लोगों को गिरफ़्तार किया जा चुका है।

बता दे इससे पहले हिंसा में कुल नौ लोग घायल हुए हैं, इनमें आठ पुलिस वाले हैं और एक आम नागरिक शामिल है। दिल्ली पुलिस के एक एसआई मेघलाल को गोली लगी है लेकिन वो अभी घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती हैं।

बता दे दिल्ली के जहांगीरपुरी में कल शाम हनुमान जयंती की शोभायात्रा पर पथराव और आगजनी की घटना हुई। उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी में दो समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए।

भारी हंगामा हुआ और फिर पत्थरबाजी और हथियार भी चले। कल शाम को ये सब शाम 5 से 5.30 बजे के बीच हुआ। शोभायात्रा जहांगीरपुरी के कुशल सिनेमा के पास से गुजर रही थी, उसी समय शोभायात्रा पर पथराव शुरू हो गया।