ITPO Recruitment 2023: मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स ने निकाली भर्ती, जाने कैसे करें फ्री में आवेदन

ITPO Recruitment 2023: मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स ने निकाली भर्ती, जाने कैसे करें फ्री में आवेदन

ITPO Recruitment 2023: यदि आप भी सरकारी नौकर की तैयारी कर रहैं हैं. तो हम आपके लिए सरकारी नौकर से जुड़ी खुशखबरी लेकर आए हैं. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय (Ministry of Commerce) ने भारत ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन (ITPO) के तहत यंग प्रोफेशनल्स के पदों के लिए भर्ती का नोटीफिकेशन जारी कर दिया है. इन पदों पर आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 19 नवंबर से आवेदन कर सकते हैं.

जानिए आवेदन के लिए पात्रता

यदि आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान या किसी विश्वविद्यालय से न्यूनतम 70% अंकों के साथ बी.ई. या बी.टेक वो भी सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटी/, कंप्यूटर साइंस में या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए.

आवेदन के लिए अनुभव भी है जरूरी

वहीं इसके साथ ही किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या किसी विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60% अंकों या समकक्ष ग्रेड के साथ मैनेजमेंट में दो साल का पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा या मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम या एमबीए या दो साल की योग्यता के बाद सरकारी, राज्य सरकार, सीपीएसई, स्वायत्त निकाय, विश्वविद्यालय, अनुसंधान संस्थान में कार्य करने का अनुभव होना चाहिए.

फ्री में कर सकते हैं आवेदन

बता दें कि इन पदों के लिए उम्मीदवार से किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. वहीं आप आवेदन करना चाहते हैं तो आवेदन फॉर्म की PDF फाइल “ITPO में यंग प्रोफेशनल के लिए आवेदन” विषय के तहत ईमेल द्वारा nsrwatt@itpo.gov.in पर 19 नवंबर 2023 तक जमा करना होगा.