ISRO ने शुक्रवार को अपने नए और सबसे छोटे रॉकेट SSLV-D2 को अंतरिक्ष में लॉन्च कर दिया। बताए आंध्र प्रदेश में श्रीहरिकोटा रॉकेट पोर्ट के पहले लॉन्चपैड से आज सुबह 9.18 बजे इसको लॉन्च किया गया। SSLV D-2 अपनी उड़ान के 15 मिनट के दौरान तीन उपग्रहों इसरो के EOS-07, अमेरिका स्थित फर्म Antaris के Janus-1, और चेन्नई स्थित अंतरिक्ष स्टार्टअप SpaceKidz के AzaadiSAT-2 को 450 किलोमीटर गोलाकार कक्षा में स्थापित करने का प्रयास करेगा।
ISRO का सबसे छोटा SSLV-D2 रॉकेट लॉन्च, पढ़िए क्या है इसकी खासियत
