PSLV-C55 रॉकेट से ISRO ने सिंगापुर के 2 उपग्रहों का किया सफल लॉन्च

ISRO ने शनिवार को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से दोपहर 2 बजकर 19 मिनट पर सिंगापुर की 2 सैटेलाइट लॉन्च की। बता दें कि, यह सफल लॉन्चिंग PSLV-C55 रॉकेट से की गई।

बता दें कि, इस मिशन में इसरो (ISRO) ने एक्सपेरिमेंटल प्लेटफॉर्म POEM भी भेजा है जो अंतरिक्ष के वैक्यूम में कुछ खोजबीन करेगा। वहीं, TeLEOS-2 और LUMELITE-4 को पृथ्वी की निचली कक्षा में स्थापित किया गया है।

आपको बता दें कि, TeLEOS-2 एक टेली कम्युनिकेशन सैटेलाइट है जो वहां के इंजिनियरिंग के छात्रों ने तैयार की थी। इसकी मदद से मौसम परिवर्तन की जानकारी मिलती रहेगी। वहीं, LUMELITE-4 सिंगापुर की समुंद्री सुरक्षा को बढ़ाएगी।