अंतरिक्ष से कैसा दिखता है अयोध्या का भव्य राम मंदिर?

अंतरिक्ष से कैसा दिखता है अयोध्या का भव्य राम मंदिर?

500 वर्षों के इंतजार के बाद शुभ घड़ी आ गई है। करोड़ों हिंदुओं के आराध्य प्रभु राम अपने बाल स्वरूप 22 जनवरी को अयोध्या के भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठित होंगे।

इससे पहले ISRO ने देश को स्वदेशी सैटैलाइट का इस्तेमाल कर अंतरिक्ष से राम मंदिर की पहली झलक दिखाई है। जिसमें 2.7 एकड़ भूमि पर बने राम मंदिर को देखा जा सकता है।

अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर की ये तस्वीरें पिछले साल 16 दिसंबर को ली गई थीं, हालांकि तब से अयोध्या में घने कोहरा छाए रहने के कारण साफ तस्वीरें लेना मुश्किल हो गया।

रेमोट सेंसिंग तकनीकी के इस्तेमाल से कैप्चर की गई सैटेलाइट तस्वीरों में दशरथ महल और सरयू नदी साफ नजर आ रही है। इसके अलावा अयोध्या का रेलवे स्टेशन भी दिख रहा है।