ISRO ने नई पीढ़ी की सैटेलाइट को किया लॉन्च, भारत की सब पर होगी नजर

श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से इसरो (ISRO) ने सोमवार को जीपीएस सेवाओं को बढ़ाने के लिए GSLV-F12 रॉकेट पर NVS-1 सैटालाइट को लॉंच किया है। बता दें कि, यह एक नई पीढ़ी की सैटालाइट है।

मिली जानकारी के मुताबिक यह सैटालाइट भारती की निगरानी और नेविगेशनल क्षमताओं को और बढ़ावा मिलेगा और यह स्पेसक्राप्ट सफलतापूर्वक अतंरिक्ष पर पहुंच गया है।

NVS-1 सैटालाइट भारत की निगरानी क्षमता को बढ़ाएगा। इसकी मदद से देश की सीमाओं पर निगरानी करने में सहायाता मिलेगी। बता दें कि, सैटेलाइट को इसको ने ही विकसित किया है और बनाया है।