नए साल के पहले दिन ISRO ने रचा इतिहास, Xposat Mission हुआ लॉन्च, ब्लैक होल की करेगा स्टडी

नए साल के पहले दिन ISRO ने रचा इतिहास, Xposat Mission हुआ लॉन्च, ब्लैक होल की करेगा स्टडी

नए साल के पहले दिन की शुरूआत भारत ने इतिहास रचने के साथ की है. वहीं, इसा आगाज ISRO यानी इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन ने किया है. दरअसल, ISRO ने साल के पहले ही दिन स्पेस मिशन को लॉन्च कर दिया है. इसरो ने ‘एक्स-रे पोलेरिमीटर सैटेलाइट’ (एक्सपोसैट) मिशन को आज लॉन्च किया है. बात दें कि इस मिशन को सुबह 9 बजकर 10 मिनट पर लॉन्च किया गया.

ऐसा करने वाला बना दुनिया का दूसरा देश

बात दें कि इस मिशन को लॉन्च करने के साथ ही भारत दुनिया का दूसरा ऐसा देश बन गया है. जिसने ब्लैक होल और न्यूट्रॉन स्टार्स की स्टडी के लिए स्पेशलाइज्ड एस्ट्रोनॉमी ऑब्जर्वेट्री को स्पेस में भेजा है. एक्सपोसैट एक तरह से रिसर्च के लिए एक ऑब्जर्वेट्री है, जो अंतरिक्ष से ब्लैक होल और न्यूट्रॉन स्टार्स के बारे में ज्यादा जानकारी जुटाएगी.

पृथ्वी से 650 किमी दूर होगा स्थापित

जानकारी के अनुसार एक्सपोसैट को पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल के जरिए अंतरिक्ष में भेजा गया है. पीएसएलवी रॉकेट के जरिए एक्सपोसैट सैटेलाइट को अंतरिक्ष में भेजा गया है. ये सैटेलाइट पृथ्वी की निचली कक्षा में स्थापित किया जाएगा, जहां से पृथ्वी की दूरी 650 किमी है.