गाजा में हमला रोके इजराइल, अंतरराष्ट्रीय न्यायालय का बड़ा फैसला

गाजा में हमला रोके इजराइल, अंतरराष्ट्रीय न्यायालय का बड़ा फैसला

पिछले कई महीनों से इजराइल और हमास के बीच युद्ध चल रहा है। जिसके कारण हज़ारों लोगों की मौत हो चुकी है तो वहीं घायलों की संख्या लाखों में पहुंच गई है।

इस बीच अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने युद्ध रोकने का आदेश दिया है। अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय ने इजरायल से कहा है कि वो ये सुनिश्चित करें कि उनकी सेना गाजा में नरसंहार बंद करे।

वहां मानवीय स्थिति में सुधारवादी कदम उठाएं। हालांकि, इजराइल ने न्यायालय के इस फैसले को मनाने से इनकार कर दिया है।

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इजरायल अपनी सुरक्षा के लिए हरसंभव कदम उठाना जारी रखेगा।

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका ने इजरायल पर गाजापट्टी में नरसंहार का आरोप लगाते हुए संयुक्त राष्ट्र की शीर्ष अदालत का रुख किया था। इसी याचिका पर सुनवाई करते हुए अपने फैसले में कोर्ट ने ये आदेश दिया है।