Israel Hamas War : इजरायल और हमास में फिर जंग हुई शुरू, केवल सात दिन रहा युद्ध विराम

Israel Hamas War : इजरायल और हमास में फिर जंग हुई शुरू, केवल सात दिन रहा युद्ध विराम

Israel Hamas War : इजरायल और हमास के बीच चले रहे युद्ध में कुछ दिनों के लिए विराम समझौता किया गया था. लेकिन जैसे ही यह समझौता खत्म हुआ, एक बार फिर से आसमान में हमलों का आवाज गुंजने लगी है. यह युद्ध विराम सात दिन चला. लेकिन फिर से इसकी शुरुआत हो चकी है. युद्ध विराम के दौरान हमास ने इजरायल के करीब 110 बंधकों को छोड़ा है.

125 लोग अभी भी हैं बंधक

वहीं, मीडिया रिपोर्ट की माने तो अबतक करीब 125 लोगों को हमास ने अभी भी बंधक बना रखा गया है. वहीं, इजरायल ने संघर्ष विराम के तहत अब तक 240 फ़िलिस्तीनियों को रिहा किया है, जिनमें से अधिकतर युवा हैं. वहीं, विराम समझौते की मध्यस्थता कतर और अमेरिका द्वारा की गई थी.

हमास के हमले में मारे गए थे करीब 1400 लोग

बता दें कि हमास ने अचानक ही 7 अक्टूबर इजरायल पर हमला बोल दिया था, जिसमें करीब 1400 लोग मारे गए थे. साथ ही 240 लोगों को बंधक बना लिया था. वहीं, इसके जवाब में इजरायल ने भी हमास के ठिकानों पर हमला कर दिया था. वहीं, इसके बाद युद्ध विराम को लेकर सहमति बनी थी. जो कुल सात दिन चला .