पाकिस्तानी आतंकियों की टारगेट किलिंग कर रहा भारत?, ब्रिटिश अखबार के दावे पर हुए बवाल की कहानी जानिए

पाकिस्तानी आतंकियों की टारगेट किलिंग कर रहा भारत?, ब्रिटिश अखबार के दावे पर हुए बवाल की कहानी जानिए

बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रहा है। खबर यह है कि भारत, पाकिस्तान में पनाह लिए अपने दुश्मनों का सफाया कर रहा है।

बता दें कि भारत के मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों के लिए पाकिस्तान दुनिया की सबसे सुरक्षित जगह रही है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान में छिपे हुए आतंकियों की एक-एक करके हत्या होती जा रही है।

पाकिस्तान कह रहा है कि ये हत्याएं भारत करा रहा है। भारत कह रहा है कि ये उसका तरीका नहीं है। दरअसल ब्रिटेन के एक अखबार द गार्जियन ने एक खबर छापी है, जिसमें पाकिस्तान में 20 आतंकियों की हत्या का आरोप भारत पर लगाया है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि आतंकियों को खत्म करने की रणनीति के तहत हत्याएं की गईं। 2019 पुलवामा आतंकी हमले के बाद हमले की शुरुआत हुई है।

2020 से अबतक 20 आतंकियों की हत्या करवाई गई। टारगेटेड किलिंग में भारतीय जासूसों का हाथ बताया गया। पाकिस्तानियों-अफगानियों को पैसे देकर हत्या करवाई गई।

हालांकि भारत का विदेश मंत्रालय इन दावों को खारिज कर चुका है। विदेश मंत्री एस जयशंकर पहले ही कह चुके हैं कि टारगेटेड किलिंग करना भारत की पॉलिसी नहीं है।

इस बीच प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान के आतंकवाद पर सीधा हमला किया। उन्होंने कहा कि नया भारत घर में घुसकर मारता है। एक तरफ सीमापार डर फैला हुआ है।

दूसरी तरफ प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत आतंक को घर में घुसकर मारेगा और उन्हें कौन रोक सकता है। इसमें बात हो रही है आतंकवादियों की टारगेटेड किलिंग की जा रही है।

सबसे पहले इसको समझते हैं। टारगेटेड किलिंग यानी किसी खास व्यक्ति की हत्या करने का तरीका है, मतलब चुनकर मारना। आतंक के खिलाफ अमेरिका, इजरायल ऐसा कर चुके हैं।

अक्सर जासूसी एजेंसियां ऐसे ऑपरेशन को अंजाम देती हैं और यह पहली बार नहीं है जब कोई देश या कोई विदेशी मीडिया भारत पर इस तरह के आरोप लगा रहे हो। पिछले दिनों अमेरिका और कनाडा ने भी भारत को लेकर कुछ इसी तरह के आरोप लगाए थे।