आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइज़र्स हैदराबाद की टीमें होंगी आमने-सामने, जानिए क्या हो सकती हैं दोनों टीमों की सम्भावित-11

आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइज़र्स हैदराबाद की टीमें होंगी आमने-सामने, जानिए क्या हो सकती हैं दोनों टीमों की सम्भावित-11

आईपीएल 2024 के 41वें मुकाबले में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइज़र्स हैदराबाद की टीमें आमने सामने होंगी। यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आईपीएल 2024 में अब तक 8 मुकाबले खेल चुकी है। जिसमें उसे 1 मुकाबले में जीत मिली है और 7 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।

वहीं सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम भी आईपीएल 2024 में अब तक 7 मुकाबले खेली है। जिसमें उसे 5 मैचों में जीत मिली है और 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

दोनों टीमों के बीच आईपीएल 2024 में 1 मुकाबला खेला जा चुका है, जिसमें सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 25 रन से मात दी थी। इस मैच में बेंगलुरु की टीम हैदराबाद से पिछली हार का बदला लेने के इरादे से मैदान में उतरेगी।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को अपने पिछले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वहीं सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम ने अपने पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को मात दी थी।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है और सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है। अगर आज बेंगलुरु की टीम हारती है, तो वह आईपीएल 2024 से बाहर हो जाएगी।

आईपीएल 2024 का 41वां मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। मैच से आधा घंटा पहले यानी 7:00 बजे टॉस होगा। मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा एप्प पर किया जाएगा।

सनराइज़र्स हैदराबाद की संभावित-XI

अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, नीतीश रेड्डी, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडे, टी नटराजन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित-XI

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद सिराज