आज सुपर संडे को आईपीएल के खेले जाएंगे 2 मुकाबले, दिन के पहले मुकाबले में कोलकाता और बेंगलुरु की टीमें होंगी आमने-सामने

आज सुपर संडे को आईपीएल के खेले जाएंगे 2 मुकाबले, दिन के पहले मुकाबले में कोलकाता और बेंगलुरु की टीमें होंगी आमने-सामने

आईपीएल 2024 में आज सुपर संडे के दिन 2 मुकाबले खेले जाएंगे। आज के दिन के पहले और आईपीएल 2024 के 36वें मुकाबले में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें आमने सामने होंगी।

यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। कोलकाता की टीम आईपीएल 2024 में अब तक 6 मुकाबले खेल चुकी है। जिसमें उसे 4 मुकाबलों में जीत मिली है और 2 मुकाबलों में हार मिली है।

वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम भी आईपीएल 2024 में अब तक 7 मुकाबले खेली है। जिसमें उसे 1 मैच में जीत मिली है और 6 मैचों में हार झेलनी पड़ी है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को अपने पिछले मुकाबले में सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को भी अपने पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शिकस्त मिली थी।

आईपीएल 2024 का 36वां मैच भारतीय समयानुसार शाम 3:30 बजे शुरू होगा। मैच से आधा घंटा पहले यानी 3:00 बजे टॉस होगा। मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा एप्प पर किया जाएगा।

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित-XI

सुनील नरेन, फिल साल्ट (विकेटकीपर), अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा/वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा/वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित-XI

फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, अल्ज़ारी जोसेफ, विजयकुमार विशाक, मोहम्मद सिराज