IPL 2023: शुभमन गिल की तूफानी पारी पड़ी CSK पर भारी, Gujarat Titans ने दी CSK को 5 विकेट से शिकस्त

आईपीएल 2023 के पहले मुकाबले में गुजरात टाइटन्स (GT) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 5 विकेट से हरा दिया है इसी के साथ ही मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटन्स ने आईपीएल 2023 सीजन में जीत के साथ आगाज किया है। बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने ऋतुराज गायकवाड़ की 92 रनों की तूफानी पारी की बदौलत 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए। जिसके जवाब में 179 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटन्स की शुरुआत अच्छी रही और अंतिम ओवरों में राहुल तेवतिया और राशिद खान ने टीम को मैच जितवा दिया।

ऋतुराज गायकवाड़ की तूफानी पारी बेकार

आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया जहां गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही। उसने तीसरे ओवर में ही डेवोन कॉन्वे का महत्वपूर्ण विकेट खो दिया डेवोन कॉन्वे महज एक ही रन बना पाए जिसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने मोइन अली के साथ 36 रनों की साझेदारी की। बता दें कि CSK की ओर से ऋतुराज गायकवाड़ ने 92 रनों की तूफानी पारी खेली जिसमें 4 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे लेकिन गुजरात की जीत के हीरो रहे शुभमन गिल ने उनकी इस तूफानी पारी पर पानी फेर दिया जिसकी बदौलत गुजरात टाइटन्स ने यह मुकाबला आखिरी ओवर में 5 विकेट से जीत लिया।