आज (31) मार्च से क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग यानि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आगाज होने जा रहा है। आईपीएल का यह पहला ब्लॉकबस्टर मुकाबला मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय समयनुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। गुजरात टाइटन्स को पहले मुकाबले में अपने अनुभवी खिलाड़ी डेविड मिलर की कमी खलेगी क्यूंकि वह नीदरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के कारण अभी दक्षिण अफ्रीका में ही है ऐसे में राहुल तेवतिया उनकी कमी को पूरा करने की कोशिश करेंगे जो पिछले कुछ समय से अपने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
Captain Cool (धोनी) के खेलने पर संदेह

इस पहले रोमांचक मैच में भारतीय पूर्व कप्तान और Captain Cool के नाम से पहचाने जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी के खेलने पर अभी संदेह बना हुआ है जो कि चेन्नई सुपर किंग्स के लिए चिंता का विषय है। गौरतलब हो कि धोनी के बाएं घुटने में कुछ दिनों पहले अभ्यास सत्र के दौरान चोट लग गई थी। आपको यह भी बता दें कि धोनी बीते कल 30 मार्च को अभ्यास के लिए मैदान पर तो आए थे लेकिन उन्होंने बल्लेबाजी नहीं की ऐसे में अभी भी धोनी के खेलने पर संदेह बना हुआ है। ऐसे में यदि वह इस लीग से बाहर हो गए तो चेन्नई सुपर किंग्स की कमान रविंद्र जडेजा या बेन स्टोक्स को सौंपी जाएगी।