IPL करीब, RCB के कप्तान Excited, यूज़र ने कमेंट कर कहा…

IPL शुरु होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं, वहीं आगामी मैच के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। वहीं  आज से दर्शकों के लिए टिकट बूकिंग भी शुरु हो गई है। वहीं खिलाड़ी भी मैच को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित दिख रहे हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान विराट कोहली ने इसको लेकर ट्वीट भी किया है,विराट कोहली RCB की ओर से दिया गया एक सूटकेस और वहीं उनके बग्ल में एक काले रंग का बैग भी रखा हुआ है, जिसमें उनका नाम और उनकी जर्सी का नम्बर भी लिखा हुआ है। कोहली ने ट्वीट करते हुए लिखा “IPL around the corner and the excitement is in the air”

वहीं विराट कोहली के ट्वीट पर आस्ट्रेलिया के एक यूजर अमांडा बेली ने कमेंट करते हुए लिखा “and ee sala cup namde, don’t forget ji”

बता दें कि 26 मार्च को IPL का शंखनाद चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने वाले मुकाबले के साथ 7:30 बजे होगा । इसको लेकर बुधवार से टिकट बूकिंग भी शुरु हो गई है।

जानें IPL Ticket के दाम…

अगर आप IPL के मैच स्टेडियम में जा कर देखना चाहते हैं तो तैयार हो जाओ क्योंकि बुधवार से टिकट की बुकिंग शुरु हो चुकी है, और टिकट के जल्द ही बिक जाने की उम्मीदें लगाई जा रही है, क्योंकि कोरोना पाबंदियों के कारण स्टेडियम में केवल 25% लोगों के आने के अनुमति है।

वहीं अगर आप ने अभी तक टिकट बुक नहीं की है और आप बुक करना चाह रहे हैं तो हम आपको बताएंगे कि क्या है टिकट के दाम, अगर आप Block( C1,D1,F1,G1,H1,K1) में टिकट बुक करना चाहते हैं तो आपको 400 रुपए चुकाने पड़ेंगे। वहीं अगर आप BLOCK (B1,D,E,F1,G,H,J,L1) में टिकट बुक करना चाह रहे हैं तो आपको 500 रुपये देनें पड़ेंगे। साथ ही अगर आप BLOCK, “F” में टिकट बुक करना चाहते हैं तो आपको 900 रुपये देने पड़ेंगे। और BLOCK (C&K)में 1,000 रुपये देनें होंगे। BLOCK “L” में 1,800 रुपये और BLOCK “B” में 2,100 रुपये और आखिर में BLOCK CLUBHOUSE UPPER में बैठ कर मैच देखना चाह रहे हैं तो आपको 3,000 रुपए देनें होंगे और BLOCK CLUBHOUSE LOWER में बैठ कर मैच देखने के लिए 9,000 रुपये।