IPL 2022 में वापसी कर सकता हैं दुनिया का ये दिग्गज गेंदबाज! कोहली की टीम का रहा है हिस्सा

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी मेगा ऑक्शन में शामिल हो सकते हैं। आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में किया जाएगा।

आईपीएल 2022 में दो नई टीमें लखनऊ और अहमदाबाद हिस्सा भी ले रही है, जिसे हाल ही में बीसीसीआई से आधिकारिक मंजूरी मिली है। वहीं स्टार्क इस लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए कुल 27 मुकाबले खेल चुके हैं लेकिन पिछले कुछ सालों से फिटनेस के कारण वह लीग में हिस्सा नहीं ले रहे हैं।

क्रिकेट.कॉम.एयू से बात करते हुए स्टार्क ने कहा, ”मेरे पास अपनी कागजी कार्रवाई पूरी करने के लिए दो दिन का समय है, मैंने ऑक्शन के लिए अपने नाम को अभी तक नहीं हटाया है। ऐसे में मेरे पास अभी इस पर फैसला लेने के लिए कुछ दिनों का समय है।” 

उन्होंने कहा, ”मैं पिछले छह साल या उससे भी अधिक समय से लीग में नहीं खेल रहा हूं लेकिन पिछले कुछ समय में टी20 क्रिकेट का भार बहुत अधिक बढ़ गया है। इसके अलावा इस साल के अंत में टी20 विश्व कप का भी आयोजन किया जाएगा। ऐसे में शेड्यूल को देखते हुए मेगा ऑक्शन के लिए फैसला लिया जाएगा।”

स्टार्क आखिरी बार साल 2015 में आईपीएल में खेलते हुए नजर आए थे। ऐसे में वह इस साल होने वाले मेगा ऑक्शन में खुद को शामिल करते हैं। वहीं आईपीएल में स्टार्क कुल 27 मैचों में 7.17 की इकॉनमी रेट से 34 विकेट अपने नाम किया है।