IPL 2022: अहमदाबाद टीम के कप्तान बने गए हार्दिक पांड्या, राशिद और शुभमन को भी मिले करोड़ो रूपए

IPL की नई फ्रैंचाइजी अहमदाबाद ने हार्दिक पांड्या को अपना कप्तान नियुक्त किया है। अहमदाबाद ने ड्राफ्ट के जरिए हार्दिक पांड्या के अलावा राशिद खान और शुभमन गिल को भी चुना है।

Image

अहमदाबाद फ्रेंचाइजी ने हार्दिक पंड्या को 15 करोड़, लेग स्पिनर राशिद खान को 15 करोड़ और शुभमन गिल को 8 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है।

IPL 2020 - Rashid Khan: I never think about wicket tally, my focus is  always on bowling economically

हार्दिक पंड्या इससे पहले मुंबई इंडियंस का जबकि राशिद खान सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे। वहीं, शुभमन गिल IPL के पिछले कई सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते नजर आए थे।

बता दें, IPL की दो नई टीमों लखनऊ और अहमदाबाद को आधिकारिक तौर पर ड्राफ्ट के जरिए चुने गए अपने तीन खिलाड़ियों की सूची BCCI को सौंपनी है।