आज बेंगलुरु के सामने होगी कोलकाता नाइट राइडर्स, जानिए क्या हो सकती है दोनों टीमों की सभावित-11

आज बेंगलुरु के सामने होगी कोलकाता नाइट राइडर्स, जानिए क्या हो सकती है दोनों टीमों की सभावित-11

आईपीएल 2024 का 10वां मुकाबला आज शाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। यह मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

इस बार कोलकाता की टीम की कमान श्रेयस अय्यर के हाथों में हैं। पिछले सीजन दिल्ली की कप्तानी नितीश राणा ने की थी। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कमान फाफ डु प्लेसिस के हाथों में है।

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अपना पहला मुकाबला सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ जीतकर आ रही है। कोलकाता ने हैदराबाद को रोमांचक मुकाबले में 4 रन से हराया था।

वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को अपने पहले मुकाबले में चेन्नई के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन आरसीबी ने अपने दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स को मात दी थी।

दोनों ही टीमें अपने जीत के मूमेंटम को बरकरार रखना चाहेंगी। आज दोनों टीमों के बीच बराबरी की टक्कर देखने को मिल सकती है। फैंस को आज एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।

आईपीएल 2024 का 10वां मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। मैच से आधा घंटा पहले यानी 7:00 बजे टॉस होगा। मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा एप्प पर किया जाएगा।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग-11

विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), कैमरून ग्रीन, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, अनुज रावत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, अल्ज़ारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग-11

फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, सुयश शर्मा/चेतन सकारिया