हरियाणा के 7 जिलों में इंटरनेट सेवा हुई बहाल

हरियाणा के 7 जिलों में इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है लेकिन पंजाब में कई जगहों पर सेवा अभी भी बंद है। किसान आंदोलन की वजह से पंजाब के उन जगहों पर 26 फरवरी तक इंटरनेट बंद रहेगा जहां किसान दिल्ली की तरफ बढ़ने के लिए बैठे हुए है।

बता दें कि, एसकेएम (SKM) ने 29 फरवरी तक दिल्ली चलो मार्च स्थगित कर दिया है। वहीं, दिल्ली पुलिस ने सीमाओं को फिर से खोल दिया है। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि वाहनों की आवाजाही की अनुमति देने के लिए सिंघु बॉर्डर पर सर्विस लेन की एक लेन और टिकरी बॉर्डर पर एक लेन खोला गया है