INS Jatayu से होगी हिंद महासागर में भारत की पकड़ मजबूत, जल्द लक्षद्वीप के आईलैंड पर होगा स्थापित

INS Jatayu से होगी हिंद महासागर में भारत की पकड़ मजबूत, जल्द लक्षद्वीप के आईलैंड पर होगा स्थापित

पीएम मोदी ने हाल ही में लक्षद्वीप की यात्रा की थी. इस दौरान उन्होंने देशवासियों से देश में मौजूद खूबसूरत आइलैंड्स लक्षद्वीप आने पर जोर दिया था. वहीं, लक्षद्वीप को लेकर भारतीय नौसेना ने भी नया अपडेट दिया है. हिंद महासागर में भारत विरोधियों से निपटने के लिए अपनी नौसेना को मजबूत कर रहा है. अब भारतीय नौसेना लक्षद्वीप के मिनिकॉय आइलैंड में एक नया नौसैनिक बेस INS जटायु की कमीशनिंग करने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

24 घंटे रखी जाएगी चीन पर नजर

भारतीय नौसेना के INS Vikramaditya और INS Vikrant समेत कई विमान वाहकों की मौजूदगी की वजह से इस एयरबेस को नई दिशा मिलने वाली है. इस बेस पर फाइटर जेट्स और भारी विमानों के संचालन अब आसान होंगे. भारत की नजर मालदीव और चीन की हरकतों पर 24 घंटे रहेगी. बताया जा रहा है कि ये अंडमान द्विप के बेस INS बाज की तरह होगा, जो कि अरेबियन सी में है. इंडियन नेवी पहली बार लक्षद्वीप के इलाके में ट्विन कैरियर ऑपरेशन्स का प्रदर्शन करेगी.