इंकलाब महोत्सव मेले का कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन मान ने किया उद्घाटन

शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती के मौके पर खटकड़कलां में इंकलाब महोत्सव आयोजन कराया गया। तीन दिनों तक चलने वाले इस मेले में कई तरह की प्रदर्शनी लगाई गई है। कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन मान ने इंकलाब महोत्सव मेले में लगी प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।

वहीं, इस दौरान उन्होंने कहा कि उनके बलिदान को हमेशा याद किया जाएगा। 80 प्रतिशत से ज्यादा पंजाबियों ने देश के लिए कुर्बानी दी है और सीएम मान के नेतृत्व में पहली बार इंकलाब महोत्सव करवाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि, पंजाब सरकार की ओर से 20 करोड़ रुपये की लागत से भगत सिंह जी का हेरिटेज स्ट्रीट बनवाया जा रहा है और भगत सिंह जी का म्यूजियम भी इसी साल बन कर तैयार हो जाएगा, जहां पर भगत सिंह जी के जीवन के बारे में पता चलेगा।