अर्जेंटीना में महंगाई 100 प्रतिशत के पार, मुश्किल में है लोगों की जिंदगी.

अर्जेंटीना दक्षिण अमेरिका का एक देश है, जो क्षेत्रफल और जनसंख्या की दृष्टि से दक्षिणी अमेरीका का दूसरा सबसे बड़ा देश है. लियोन मैसी को तो आप जानते ही होंगें उनका ताल्लुक इसी देश है. अभी कुछ महीनें पहले कतर में हुए फुटबाल वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना चैंपियन बनी थी.

लेकिन इन खुशियों के अलावा एक बुरी खबर आई है. अर्जेंटीना में महंगाई दर 100 प्रतिशत के पार पहुंच गई है. ऐसी स्थिती हाइपरइन्फ्लेशन के बाद पहली बार 90 के दशक के बाद हुई है. देश की सांख्यिकी एजेंसी के मुताबिक फरवरी में महंगाई दर 102.5 प्रतिशत पहुंच गई है. मतलब अगर कोई व्यक्ति अब कोई वस्तु खरीदता है तो पीछले साल के मुताबिक इस साल दुगना दाम देना पड़ेगा. सरकार ने इसको कम करने को लेकर कैप लगाई थी लेकिन सरकार की ये कोशिश नकाम रही और महंगाई काबू को काबू नही कर सकी.

इसके पहले श्रीलंका में भी कुछ ऐसा ही हाल हुआ था, जिसके बाद प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को इस्थिफा देना पड़ा था. भारत का एक और पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का हाल ही कुछ ऐसा ही है वहां भी महंगाई अपनी चरम पर है और विदेशी करेंसी अपने निचले स्तर पर है.

दुनिया में पीछले कुछ दिनों से उथल-पुथल मची है. पहले कोरोना और फिर रुस-यूक्रेन वॉर ने कई देशों को मंदी और महंगाई की तरफ धकेल दिया है. इन सब के बीच भारत के लिए एक अच्छी खबर है. कल ही खुदरा मंहगाई का डेटा आया था. इस डेटा के मुताबिक फरवरी महीने में खुदरा महंगाई 6.44 फीसदी रही जो जनवरी से कम है वहीं जनवरी में खुदरा महंगाई 6.52 फीसदी रही थी.