भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 357 रन बनाए। ऋषभ पंत सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे, हालांकि वे शतक से चूक गए और 97 गेंदों पर 96 रन ही बना सके। इसके साथ ही उन्होंने अपने नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड भी दर्ज करवा लिया।
पंत ने 90 से100 रन के बीच टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार आउट होने के धोनी के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। अब वे धोनी के साथ 5 बार शतक से चूकने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए है। वहीं उनके बाद क्विंटन डिकॉक का नाम आता है। डिकॉक 4 बार सेंचुरी से चूके थे।
पंत ने अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स के 25 साल से कम उम्र में सबसे ज्यादा नर्वस नाइनटीज के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है। डिविलियर्स भी पंत की तरह 5 बार 25 साल की उम्र से पहले टेस्ट शतक लगाने से चूक गए थे।
पंत ने इस साल श्रीलंका के खिलाफ 96 रन आउट होने से पहले साल 2018 में पहली बार वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में राजकोट और हैदराबाद में हुए टेस्ट मैच में 92 रनों पर आउट हुए थे। पिछले साल आस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में वो 97 रन पर पवेलियन लौट गए थे। वहीं 2021 में ही वह इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी वे 91 रन बनाकर आउट हो गए थे।