इंदु वर्मा की अपने समर्थकों के साथ BJP में वापसी, बोलीं- कांग्रेस में जाना गलती थी

हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तीन बार विधायक रहे राकेश वर्मा की पत्नी इंदु वर्मा मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गईं।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल की उपस्थिति में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

हिमाचल विधानसभा के लिए 2022 में हुए चुनाव से ठीक पहले वह कांग्रेस में शामिल हो गई थीं, लेकिन ठियोग सीट से टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा। विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने ठियोग सीट से पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख कुलदीप राठौर को मैदान में उतारा था।

इंदु वर्मा ने कहा, ”कांग्रेस में शामिल होना एक गलत थी, लेकिन सुबह का भूला अगर शाम को घर आ जाए तो उसे भूला नहीं कहते हैं।” उन्होंने कहा कि मैं और मेरे समर्थक आगामी लोकसभा चुनाव में बिना किसी अपेक्षा के भाजपा की जीत के लिए काम करेंगे।

वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर इंदु वर्मा ने कुल पड़े 65897 मतों में से 20 फीसदी मत हासिल किये थे।

इससे पहले वह भाजपा महिला मोर्चा की शिमला इकाई की अध्यक्ष रहने के अलावा दो बार जिला परिषद सदस्य रहीं। वह राज्य में एक एनजीओ ‘महिला जागृति मंच’ भी चलाती हैं।

इंदु के पति राकेश वर्मा ने साल 1993 में ठियोग से भाजपा के टिकट पर पहली बार चुनाव लड़ा था। उन्होंने कांग्रेस के नेता और पूर्व मंत्री विद्या स्टोक्स को हराया था।

राजीव बिंदल ने इंदु वर्मा का स्वागत करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि राज्य की मौजूदा कांग्रेस सरकार महिलाओं को 1500 रुपये प्रति माह और युवाओं को पांच लाख नौकरियां देने का झूठा वादा करके सत्ता में आई है।

राज्य पार्टी प्रमुख ने कहा कि कांग्रेस सरकार राज्य की वित्तीय स्थिति का रोना रो रही है और पिछली भाजपा सरकार पर वित्तीय कुप्रबंधन का आरोप लगा रही है, जबकि उसने 15 महीनों में 18,000 करोड़ रुपये का कर्ज लिया है।