साउथ सिनेमा के जाने माने निर्देशक एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म “RRR” ने इतिहास रच कर दुनिया में शान से भारत का परचम लहराया है। फिल्म ‘RRR’ के गीत नाटू नाटू ने ऑस्कर अवार्ड जीतकर दुनिया में तिरंगे का मान बढ़ाया है बता दें कि गीत “नाटू नाटू” को बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग का अवार्ड मिला है

जानकारी हो कि फिल्म ‘RRR’ में मुख्य भूमिका में जूनियर NTR, रामचरण और आलिया भट्ट नजर आई थी तो वहीं इस फिल्म में अजय देवगन ने भी छोटा सा किरदार निभाकर फिल्म को चार चांद लगाए थे।

बता दें कि गीत ‘नाटू नाटू’ गाने को म्यूजिक एमएम कीरावनी ने दिया है तो वहीं इस गाने को राहुल सिप्लिगुंज और काला भैरव की जोड़ी ने अपनी आवाज दी है और इस गाने को गीतकार चंद्रबोस ने लिखा है। Youtube पर ‘नाटू-नाटू’ को 122 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

फिल्म को ऑस्कर अवार्ड मिलने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर बधाई दी उन्होंने लिखा कि भारतीय फ़िल्म जगत के साथ पूरे देश के लिए ये गर्व का पल है। अपने शानदार गाने के लिए ऑस्कर अवॉर्ड जीतने पर RRR फ़िल्म की पूरी टीम को बधाई।