World Cup 2023 में भारत कर रहा शानदार प्रदर्शन, इन आकंडों में छिपा है जीत का राज

World Cup 2023 में भारत कर रहा शानदार प्रदर्शन, इन आकंडों में छिपा है जीत का राज

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन कर रही है. भारतीय टीम ने अब तक अपने सभी 8 मैच जीतें है. जिसके चलते वह पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर है. इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने बल्लेबाजी हो गेंदबाजी या फिर हमारी फील्डिंग, हर क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन किया है. लेकिन सबसे ज्यादा प्रभावित किया है तो भारत की गेंदबाजी ने. लेकिन क्या आप जानते हैं गेंदबाजी के अलावा भी भारतीय टीम की बैटिंग ने भी तबाही मचाई है.

टॉप ऑर्डर ने मचाया धमाल

देखा जाए तो भारत के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों ने इस विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया है. किंग कोहली तो अलग रुप में ही नजर आ रहे हैं. वहीं, कप्तान रोहित शर्मा ने भी विपक्षी टीमों की कमर तोड़ रखी है. यह एक बड़ा कारण है कि भारत ने इस विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया है.

रोहित या कोहली ने हर मैच में किया 80 से ज्यादा स्कोर

इस विश्व कप में भारतीय टॉप ऑर्डर की एक खास बात यह भी रही है कि हर मैच में किसी एक टॉप ऑर्डर बल्लेबाज ने 80+ स्कोर बनाया हैं. जब रोहित जल्दी आउट हो जाते हैं तो विराट कोहली को क्रीज में जम जाते हैं. ऐसा लगता है मानो उन्हें आउट करना अंसभव हो. वहीं, जिस मैच में कप्तान रोहित खड़े हो जाते हैं तो विपक्षी टीम की कमर तोड़ देते हैं. यही कारण है कि अब तक के खेले गए अपने 8 मैचों में रोहित या कोहली ने 80 रनों से अधिक का स्कोर किया है.

रोहित और कोहली के आंकडे

भार के पहले मैच की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया खिलाफ कोहली ने दवाब में 85 रन की शानदार पारी खेली तो अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे मैच में रोहित ने 131 रन जड़ दिए. तीसरे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ फिर कप्तान रोहित चले और 86 रन बना टीम को जीत की दहलीज तक ले गए. वहीं, चौथे मैच में में बांग्लादेश के खिलाफ किंग कोहली का बल्ला गरजा और उन्होंने एक शानदार शतक जड़ दिया और 103 रन बनाकर नाबाद रहे.

पांचवां मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ था जहां किंग कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की और 5 रन से अपने शतक से चुक गए और 95 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं छठा मैच इंग्लैंड के खिलाफ था जहां कोहली बिना खाता खोले आउट हो गए तो कप्तान ने पारी को संभालते हुए 87 रन की शानदार पारी खेली.

सातवें मैच में श्रीलंका के खिलाफ कोहली 88 रन बनाए तो आठवें मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने जन्मदिन पर किंग कोहली ने अपने वनड़े करियर का 49वां शतक जड़ दिया और 101 रन की पारी खेली.