7 जून से शुरू होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मुकाबले के लिए भारतीय टीम का एलान हो चुका है। यह फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जाएगा।
अजिंक्य रहाणे की हुई वापसी

भारतीय टीम में एक बार फिर टेस्ट खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे की वापसी हुई है। लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे अजिंक्य रहाणे को टेस्ट चैंपियनशिप की टीम में फिर से मौका मिला है। बता दें कि अजिंक्य रहाणे ने 15 महीने बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की है। एक समय था जब लग रहा था कि रहाणे अब भारतीय टीम में शायद ही खेलते हुए दिखेंगे।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के लिए चुनी गई टीम इस प्रकार है –

भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा ही करते हुए दिखेंगे। उनके अलावा टीम में शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर) रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट