भारतीय निशानेबाज सिफ्ट कौर समरा ने स्वर्ण पदक जीता, आशी चौकसे के हाथ लगा कांस्य

भारतीय निशानेबाज सिफ्ट कौर समरा ने बुधवार को एशियन गेम्स में 50 मीटर राइफल तीन पोजिशन सिंगल इवेंट में स्वर्ण पदक जीता। जबकि आशी चौकसे को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। सिफ्ट कौर समरा ने 469.6 के स्कोर के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाकर गोल्ड जीता। वहीं आशी चौकसे आठ महिलाओं के फाइनल में, 451.9 स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। मेजबान चीन के क्वियोनग्यू झांग ने 462.3 स्कोर के साथ रजत पदक जीतकर भारत को एक-दो से हरा दिया। फाइनल में अपनी जीत से पहले सिफ्ट कौर ने चीन की जिया सियू के साथ 600 में से 594 के कुल स्कोर के साथ क्वालीफिकेशन में एशियाई खेलों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। आशी चौकसे का कुल स्कोर 590 था और वो छठे स्थान पर रहीं। वहीं मानिनी कौशिक 580 के स्कोर के साथ 18वें स्थान पर रहीं। तीनों निशानेबाजों ने क्वालीफिकेशन राउंड में 1764 के कुल स्कोर के साथ महिलाओं की 50 मीटर राइफल तीन पोजीशन स्पर्धा में रजत पदक जीता।