20 साल से कोई नहीं तोड़ पाया राहुल द्रविड़ का ये बेमिसाल रिकॉर्ड

20 साल से कोई नहीं तोड़ पाया राहुल द्रविड़ का ये बेमिसाल रिकॉर्ड

भारत की दीवार या मिस्टर वॉल सुनते ही हर किसी के दिमाग में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ का नाम आता है. द्रविड़ जब पिच पर खड़े हो जाते थे तो उनका विकेट गिरना मुश्किल हो जाता था. वो गेंदबाजों के पसीने छुड़ाने में माहिर थे. दूसरी टीम साम दाम दंड भेद लगा देती थी लेकिन द्रविड़ आउट नहीं होते थे. राहुल आज अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं.

बिना जीरो पर आउट हुए खेली हैं 173 पारियां

वैसे तो द्रविड़ के कई रिकॉर्ड हैं. लेकिन एक ऐसा रिकॉर्ड है जो आज भी कायम है. उनके इस रिकॉर्ड से सच‍िन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, रिकी पोंट‍िंग, विराट कोहली, जैसे धाकड़ बल्लेबाज भी बहुत दूर हैं. दरअसल, राहुल लंबी और टिकाऊ पारी खेलने के लिए जाने जाते थे. दरअसल, राहुल द्रव‍िड़ ने टी20, वनडे और टेस्ट क्रिकेट में बिना जीरो पर आउट हुए सबसे ज्यादा 173 पार‍ियां खेली थीं.

40 गेंद पर नहीं बनाया था कोई रन

2007-2008 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में 40 गेंद खेलने के बाद 41वीं गेंद पर पहला रन बनाया था. इस दौरान दर्शकों ने कुछ इस अंदाज में तलियां बजाईं जैसे उनका शतक पूरा हो गया हो. बता दें कि राहुल द्रविड़ 2021 से टीम इंडिया के हेड कोच हैं.