भारतीय फुटबॉल टीम ने कुवैत को 5-4 से हराकर 9वीं बार जीती सैफ चैम्पियनशिप, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी बधाई

भारत और कुवैत के बीच खेले गए सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारत ने कुवैत को पेनाल्टी शूट आउट में 5-4 से हरा कर 9वीं बार किताब अपने नाम किया है.

दोनों टीमें निर्धारित समय में 1-1 गोल से बराबर रही थी. मैच में पहला गोल कुवैत की तरफ से हुआ.वहीं भारत के तरफ से 38 वें मिनट में ललियानजुआला छंगते ने शानदार गोल करते हुए टीम को बराबरी दिलाई.

पेनल्टी शूटआउट के पांच दौर के बाद भी स्कोर 4-4 से बराबर पर था, फिर सडन डैथ पर फैसला हुआ. भारत के तरफ से महेश नोरेम ने गोल किया वहीं भारतीय गोलकीपर गुरप्रीत संधू ने खालिद हाजिया का शॉट डाइव लगाकर बचाव किया और टीम को जीत दिलाई.

भारत के इस शानदार जीत पर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ने बधाई दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि फाइनल में कुवैत के साथ इतने रोमांचक मुकाबले में धैर्य बनाए रखने और रिकॉर्ड 9वीं बार SAFFChampionship जीतने के लिए शानदार प्रदर्शन करने के लिए ब्लूटाइगर्स को बधाई.