मेक इन इंडिया का कमाल, सेना को मिला पहला सुसाइड ड्रोन Nagastra-1

मेक इन इंडिया का कमाल, सेना को मिला पहला सुसाइड ड्रोन Nagastra-1

भारतीय सेना लगातार अपने बेड़े को मजबूत कर रही है और साथ ही सेना को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास लगातार जारी है। ऐसे में अब भारतीय सेना की ताकत में एक बड़ा इजाफा होने जा रहा है। सेना को अपना पहला स्वदेशी मानव- पोर्टेबल आत्मघाती ड्रोन मिल गया है।

इसे भी पढ़ें – फरलो के लिए हाई कोर्ट पहुंचा राम रहीम, 2 जुलाई को होगी सुनवाई

सेना की ताकत में होगा इजाफा

भारतीय सेना को इन ड्रोन की डिलीवरी से पहले उनका निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण सफलतापूर्वक पूरा होने के बाद नागपुर सोलर इंडस्ट्रीज ने सेना के गोला-बारूद डिपो को 120 लोइटर म्यूनिशन सौंपे। भारतीय सेना की ताकत Nagastra-1 मिलने से और मजबूत हो जाएगी। इसे सैनिकों की जान को जोखिम में डाले बिना दुश्मन के ट्रेनिंग शिविरों, लॉन्च पैड और घुसपैठियों को सटीकता से निशाना बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। नागास्त्र-1 को एक तरीके का सुसाइड ड्रोन भी कह सकते हैं। ‘मेक-इन-इंडिया’पहल के तहत रक्षा के क्षेत्र में भारत लगातार आगे बढ़ रहा है। उसी का उदाहरण है कि भारतीय सेना को स्वदेशी ड्रोन की पहली खेप मिल चुकी है।