लद्दाख में भारतीय सेना का युद्धाभ्यास, सबसे ऊंची नदी घाटी में सेना का पराक्रम

भारतीय सेना के टैंक और लड़ाकू वाहनों ने दुश्मन के ठिकानों पर हमला करने के लिए पूर्वी लद्दाख सेक्टर में सिंधू नदी को पार करने का अभ्यास किया. भारतीय सेना के टैंक टी-नाइन, टी भीष्म और बीएमपी लड़ाकू वाहनों ने पूर्वी लद्दाख में सिंधु नदी को पार करने के लिए इस अभ्यास में भाग लिया.

बता दें कि दुश्मनों से भारतीय सीमा को सुरक्षित रखने के लिए पूर्वी लद्दाख सेक्टर में भारतीय सेना के नए हथियार और उपकरण तैनात किए है. इसमें मेड इन इंडिया होवित्जर, एम फोर क्विक रिएक्शन फोर्स वाहन और सभी टेरेन वाहन शामिल हैं.

इस युद्धाभ्यास के संबंध में सेना के अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के युद्धाभ्यास आकस्मिक परिस्थितियों की तैयारी के लिए किए जाते हैं, जहां भारतीय क्षेत्रों पर कब्जा करने की कोशिश करने पर विरोधियों के खिलाफ कार्रवाई करनी होती है. साथ ही कहा कि भारतीय सेना दुनिया के कुछ देशों में शामिल है जो 16 हजार फीट तक की ऊंचाई पर टैंकों का संचालन करती है.