विशाखापट्टनम टेस्ट में भारत ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला

विशाखापट्टनम टेस्ट में भारत ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला आज से विशाखापट्टनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

इस मैच से पहले भारत की टीम टेस्ट सीरीज में 1-0 से पीछे हैं। इंग्लैंड ने इस सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भारत को 28 रन से मात दी थी और सीरीज में बढ़त हांसिल की थी।

अब दूसरे टेस्ट मैच में भारत के पास वापसी करने का अच्छा मौका हैं। इस मैच से पहले भारत को 2 बड़े झटके लगे थे। रविंद्र जडेजा और केएल राहुल को पहले टेस्ट के दौरान चोट लगी थी और वे इस मैच से बाहर हो गए हैं।

इस मैच में केएल राहुल की जगह रजत पाटीदार को डेब्यू करने का मौका मिला हैं। वहीँ रविंद्र जडेजा की जगह कुलदीप यादव को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया हैं।

इसके अलावा मोहम्मद सिराज को इस मैच में रेस्ट दिया गया हैं और उनकी जगह मुकेश कुमार को टीम में शामिल किया गया हैं।

इस मैच में भारत की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया हैं। अब देखना यही होगा कि क्या भारत इस मैच में वापसी कर पाता हैं या नहीं।

भारत की प्लेइंग-11

यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रित बुमराह, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव

इंग्लैंड की प्लेइंग-11

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन