भारत पर मंडराया सीरीज हार का खतरा, सीरीज बराबर करने के लिए हर हाल में जीत जरूरी

भारत पर मंडराया सीरीज हार का खतरा, सीरीज बराबर करने के लिए हर हाल में जीत जरूरी

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले दक्षिण अफ्रीका की टीम इस सीरीज में 1-0 से आगे है।

इस टी-20 सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था और दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 5 विकेट से शिकस्त दी थी। आज भारत के पास इस टी-20 सीरीज को बराबर करने का मौका होगा।

वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम चाहेगी कि वह इस मैच को जीतकर यह सीरीज अपने नाम कर ले। दक्षिण अफ्रीका के पास आज सीरीज जीतने का बहुत अच्छा मौका है।

गेंदबाजों ने किया है निराश

भारत की टीम अब सीरीज को जीत नहीं पाएगी। क्योंकि भारत ने इस सीरीज में 1 मैच पहले ही गवां दिया है और अगर भारत की टीम आज का मैच जीत भी जाती है, तो यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर ही खत्म होगी।

इसलिए आज भारत की टीम जीत के लिए अपना पूरी जोर लगाएगी। भारत के लिए गेंदबाजी एक चिंता का विषय है। पिछले कुछ टी-20 मैचों में भारतीय गेंदबाजी बेहद साधारण रही है।

खासकर भारतीय तेज गेंदबाजों की जमकर धुनाई हो रही है। जिसके चलते भारत की टीम बड़े स्कोर को भी डिफेंड नहीं कर पा रही है। लेकिन आज भारतीय गेंदबाज अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद से मैदान में उतरेंगें।

इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार एप्प पर की जाएगी। यह मैच भारतीय समयनुसार रात 8:30 बजे शुरू होगा और मैच से आधा घंटा पहले टॉस होगा।

भारत की संभावित प्लेइंग-XI

यशस्वी जयसवाल, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार

दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग-XI

रीज़ा हेंड्रिक्स, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, एंडिले फेहलुकवायो, नांद्रे बर्गर, लिज़ाद विलियम्स, तबरेज़ शम्सी, ओटनील बार्टमैन