इंग्लैंड से भिड़ने के लिए तैयार टीम इंडिया, कुछ ही देर में शुरू होगा पहला टेस्ट

इंग्लैंड से भिड़ने के लिए तैयार टीम इंडिया, कुछ ही देर में शुरू होगा पहला टेस्ट

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच आज से हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से यह टेस्ट सीरीज दोनों ही टीमों के लिए काफी जरूरी है।

इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम बगैर विराट कोहली के मैदान पर उतरेगी। अब देखना यही होगा कि विराट की जगह किस खिलाड़ी को प्लेइंग-11 में मौका मिलता है।

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने मैच से एक दिन पहले ही अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया था। जबकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टॉस के दौरान ही अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान करेंगे।

विराट ने पहले 2 मैचों से लिया है आराम

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने इस सीरीज के पहले 2 टेस्ट मैचों से आराम लिया है। विराट ने अपने पारिवारिक कारणों की वजह से पहले 2 टेस्ट मैचों से बाहर होने का फैसला किया है।

जिसके चलते कप्तान रोहित शर्मा के लिए प्लेइंग-11 का चुनाव करने में छोटी माथा-पच्ची करनी पड़ सकती है। कोहली की गैरमौजूदगी में नंबर.
4 पर केएल राहुल को मौका मिल सकता है।

इस मैच में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भारत को खिलाया जा सकता है। इसके बाद 2 स्पिन आलराउंडर्स रविंद्र जडेजा और रवि अश्विन को प्लेइंग-11 में खिलाया जाएगा।

अक्षर पटेल और कुलदीप यादव में से किसी एक खिलाड़ी को बाहर बैठना पड़ सकता है। इसके बाद टीम में 2 तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को खिलाया जाएगा।

इस मैच का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क और कलर्स सिनेप्लेक्स पर किया जाएगा, वहीँ लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप्प पर की जाएगी। यह मैच भारतीय समयनुसार आज सुबह 9:30 बजे शुरू होगा और मैच से आधा घंटा पहले टॉस होगा।

भारत की संभावित प्लेइंग-11

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज

इंग्लैंड की प्लेइंग-11

जैक क्रॉउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड और जैक लीच