England से भारत की हार के बाद जमकर हुए कई MEME वायरल, सचिन तेंदुलकर बोले-

गुरुवार को हुए भारत और इंग्लैंड के बीच T20 World Cup 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में भारत की ओर से ना ही बल्लेबाजी बढ़िया तरीके से हुई और ना ही गेंदबाजी, जिसका असर मैच में देखा गया। भारत को 10 विकेट से हराकर फाइनल में इंग्लैंड ने अपना पैर जमा लिया।

वहीं भारत की इस शर्मनाक हार के बाद सोशलम मीडिया पर सभी खिलाड़ियों को लेकर MEME बनने लगे, इसी के साथ भारतीय खिलाड़ियों पर अलग-अलग तरीकों से टिप्पणियां भी की जाने लगी।

साथ ही ट्विटर पर भारतीय खिलाड़ियों के नाम Trend करने लगे साथ ही उनके कुछ MEME भी जमकर वायरल हुए है।

वहीं कई लोगों ने BCCI और भारतीय खिलाड़ियों को टैग करते हुए कहा कि वह मुबंई वापिस चले आए।

मैच को खत्म हुए 2 दिन हो गए लेकिन उसके बावजूद ट्विटर पर खिलाड़ियों से जुड़े कई MEME जमकर अब भी वायरल हो रहे हैं ।

जिसके बाद पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने मीडिया के सामने आकर भारतीय खिलाड़ियों का पक्ष लिया और कहा कि हमें यह स्वीकार करना चाहिए कि हम सेमीफाइनल में अच्छा स्कोर नहीं कर पाए। गेंदबाजी भी बेहद निराशाजनक रही। लेकिन सिर्फ इस मैच के आधार पर हमें टीम का आकलन नहीं करना चाहिए, हम नंबर 1 T20 टीम है जो लंबे समय तक अच्छा प्रदर्शन करने के बाद बन पाए हैं।

बता दें कि कल (रविवार) को पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच फाइनल मुकाबला होने वाला है, जो कि यह बताएगा कि 2020 T20 World Cup का विजेता कौन है।