India Vs Australia: पहले वनडे मैच में भारत की शानदार जीत, केएल राहुल- जडेजा बने संकटमोचक

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले एकदिवसीय मैच में भारत ने शानदार जीत दर्ज की। भारत के लिए केएल राहुल और रविंद्र जडेजा संकटमोचक बन कर उभरे। केएल राहुल ने शानदार खेल दिखाते हुए आलोचकों के मुंह पर ताला लगा दिया है। भारत की ओर से केएल राहुल ने जहां 75 रनों की नाबाद पारी खेली तो वहीं भारतीय ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा ने 69 गेंदों पर नाबाद 45 रन बनाए। केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 7 चौके और 1 गगनचुंबी छक्का भी जड़ा।

भारत की शानदार गेंदबाजी के सामने कंगारुओं ने टेके घुटने

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया उनका यह निर्णय सही भी साबित हुआ। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने महज 188 रनों पर ही सिमट गई। भारत की ओर से गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट झटके तो वहीं मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 17 रन देकर 3 शिकार किए।

केएल राहुल और रविंद्र जडेजा बने टीम इंडिया के लिए संकटमोचक

ऑस्ट्रेलिआई टीम को 188 रनों पर ढेर करने के बाद 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया भी एक समय पर लड़खड़ाती हुई नजर आई। भारत के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे। टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों की बात करें तो ईशान किशन सिर्फ 3 रन, शुभमन गिल ने 20, विराट कोहली ने 4 रन ही बनाए जबकि सूर्यकुमार यादव अपना खाता भी नहीं खोल पाए। उस मुश्किल परिस्थिति में केएल राहुल ने रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 123 बॉल पर 108 रनों की नाबाद पार्टनरशिप करते हुए भारतीय टीम की नांव को पार लगाकर मैच जिताया।