भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला आज

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला आज

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला आज गुवाहाटी के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

इस टी-20 सीरीज से पहले भारत की टीम विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर अपना छठा विश्व कप खिताब जीता था।

भारत की विश्व कप टीम के ज्यादातर खिलाड़ियों को इस सीरीज में आराम दिया गया है। भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है। अब देखना यही होगा कि क्या यह युवा भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को टक्कर दे पाएगी या नहीं?

दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया की टीम से भी कईं विश्व कप विजेता खिलाड़ियों ने आराम लिया है। दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है।

इस मैच का सीधा प्रसारण वायकॉम 18 ओर जियो सिनेमा एप्प पर किया जाएगा। यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 7:00 बजे शुरू होगा ओर मैच से आधा घंटा पहले टॉस होगा।

भारत की संभावित प्लेइंग-11

ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अश्रदीप सिंह, अवेश खान

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग-11

मैथ्यू शॉर्ट, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (कप्तान/विकेटकीपर), टिम डेविड, तनवीर सांघा, जेसन बेहरेनडॉर्फ, नाथन एलिस, सीन एबॉट