जल क्षेत्र में भारत करेगा 240 अरब डॉलर का निवेश: गजेंद्र सिंह शेखावत

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने संयुक्त राष्ट्र जल सम्मेलन 2023 को संबोधित करते हुए कहा कि भारत जल क्षेत्र में 240 अरब डॉलर का निवेश करेगा. भारत दुनिया भर में सबसे बड़े बांध पुनर्वास कार्यक्रम को लागू करने के साथ ही भूजल स्तर को बढ़ाने का लगातार प्रयास करने को लेकर प्रतिबद्धता जताई.

शेखावत ने सभी को जल सुनिश्चित करने, स्वच्छ जल मुहैया करवाने तथा स्वच्छता के सतत विकास को प्राप्त करने की दिशा में भारत के किए जा रहे महत्वकांक्षी कार्यक्रमों तथा प्रयासों को रेखांकित किया.