भारत आज वर्चुअल G20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा, ट्रूडो होंगे शामिल

इजरायल और हमास के बीच युद्ध की पृष्ठभूमि में, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को यानी आज जी20 देशों के नेताओं के वर्चुअल शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे जिसमें रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो शामिल होंगे।

कनाडा ने ट्रूडो के शिखर सम्मेलन में शामिल होने की पुष्टि की है। कनाडा और भारत के बीच जारी राजनयिक तनातनी के मध्य यह पहली बार है जब ट्रूडो और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक दूसरे के आमने-सामने होंगे।