UN में भारत ने लगाई पाकिस्तान को फटकार, कहा- ‘POK पर अवैध कब्जा जल्द खाली करे’

पाकिस्तान के केयरटेकर पीएम अनवर उल हक काकर की तरफ से संयुक्त राष्ट्र महासभा में जम्मू कश्मीर का मुद्दा उठाए जाने के बाद भारत ने राइट टू रिप्लाई के तहत पाकिस्तान को जवाब दिया है। भारत ने जम्मू कश्मीर और लद्दाख को अपना अभिन्न हिस्सा बताया।

यूएन में भारत की फर्स्ट सेक्रेटरी पेटल गहलोत ने कहा कि, दक्षिण एशिया में शांति स्थापित करने के लिए पाकिस्तान को तीन कदम उठाने होंगे। पहला सीमा पार आतंकवाद को रोकना और आतंकवाद के इंफ्रास्ट्रक्चर को तुरंत बंद करना। दूसरा कदम ये कि उसे अवैध और जबरन कब्जे वाले भारतीय इलाकों को खाली करना होगा। तीसरा कदम ये कि उसे अल्पसंख्यकों के खिलाफ गंभीर और लगातार हो रहे मानवाधिकारों के उल्लंघन को रोकना होगा।