भारत जीत रहा है लेकिन बड़े मैचों में नहीं, आखिर कहां रह जा रही है कमी

          

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच महिला टी-20 वर्ल्ड कप का कल सेमीफाइनल मैच खेला गया. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5 रन से हरा दिया और इसी के साथ भारत का सफर वर्ल्ड कप में समाप्त हो गया. लेकिन आइसीसी ट्रॉफी में पहली बार नहीं हुआ जब भारत को सेमीफाइनल में बाहर होना पड़ा सीनियर मेंस टीम के साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है. भारत क्वार्टर, सेमीफाइनल में तो पहुंच जा रहा है लेकिन किताब जीतने में कामयाब नही हो पा रही है. भारत में क्रिकेट खूब लोकप्रिय है, लोग देखते भी है और अपने पसंदीदा खिलाड़ी को सपोर्ट करते है. लोग तो इतने बड़े फैन है कि उन्हें आईपीएल का इंतजार भी हमेशा रहता है.

भारतीय खिलाड़ीयों का परफॉमेंस तो शानदार है उन्हें खेलते देखना भी अच्छा लगता है लेकिन 2013 के बाद भारत भारत को कोई बडी कामयाबी नही मिली है. एक दौर था जब 2007-13 के बीच भारत तीन आइसीसी ट्रॉफी जीतने में कामयाब रही. तो एक-एक कर बताते है की हाल के दिनों में आइसीसी के टूर्नामेंट में भारत का परफॉमेंस कैसा रहा. शुरुआत करते है 2014 से, 2013 में भारत चैंपियन ट्रॉफी जीती थी उसके अगले साल टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची लेकिन फाइनल में श्रीलंका से हार का सामना करना पड़ा. फिर आया 2015 इस साल खेला गया वन्डे वर्ल्ड कप में भारत का सफर सेमीफाइन में समाप्त हो गई. साल बदला लेकिन हालात वही रहा 2016 के टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को वेस्टइंडीज से सेमीफाइनल में एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा. इसी तरह 2017 में पाकिस्तान के हाथों फाइनल में हार मिली.  इसी तरह 2019 के वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में बाहर हो गई. पहली टेस्ट चैंपियनशीप  के फाइनल में हार मिली. अभी कुछ दिन पहले टी-20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में हार मिली. लेकिन इन सब के बीच एक अच्छी खबर भारतीय अंडर-19 महिला टीम से आई जिसने टी-20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया. अब इसी साल 50 ओवर वर्ल्ड कप होना है और भारत में ही होगा. उम्मीद है टीम इस बार खिताब जीतने में कामयाब रहेगी.