भारत को लगा चौथा झटका, रोहित शर्मा 131 रन बनाकर आउट

भारत को लगा चौथा झटका, रोहित शर्मा 131 रन बनाकर आउट

IND vs ENG 3rd Test Live : भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला आज राजकोट में खेला जा रहा है. वहीं, इस मैच में भारत ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. लेकिन भारत की शुरूआत बेहद खराब रही. और टीम इंड‍िया ने जल्द ही अपने 3 व‍िकेट गंवा दिए. वहीं, इसके बाद रोहित शर्मा भी 131 रन बनाकर आउट हो गए.

रोहित शर्मा ने जड़ा शतक

लेकिन इसके बाद कप्तान कप्तान रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा ने पारी को संभाला. इसके साथ ही उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 11वां शतक जड़ा. वहीं, जडेजा ने भी फिफ्टी लगाई. रोहित शर्मा ने इस पारी में 131 रन बनाए और वे मार्क वुड का शिकार बने. वहीं, सरफराज खान और जडेजा क्रीज पर मौजूद हैं.

खाता नहीं खोल पाए शुभमन गिल

भारत को पहला झटका यशस्वी जायसवाल के रूप में लगा, जो 10 रन पर मार्क वुड की गेंद पर रूट के हाथों कैच हो गए. इसके ठीक बाद शुभमन ग‍िल भी 0 पर मार्क वुड का श‍िकार बन गए. फ‍िर रजत पाटीदार भी 5 रन बनाकर आउट हो गए. रजत जब आउट हुए तो टीम इंडिया का स्कोर 33-3 था.

सरफराज खान और ध्रुव जुरेल का डेब्यू

वहीं, इस मैच में भारत ने 4 बदलाव किए हैं. मुकेश कुमार,अक्षर पटेल, केएस भरत बाहर हुए हैं. रवींद्र जडेजा और मोहम्मद स‍िराज टीम में वापस आए हैं. इसके साथ ही वहीं ध्रुव जुरेल और सरफराज खान का डेब्यू हुआ. मुंबई के स्टार बल्लेबाज सरफराज खान को अन‍िल कुंबले ने डेब्यू कैप पहनाई. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को दिनेश कार्तिक ने टेस्ट कैप सौंपी.

इंग्लैंड की प्लेइंग XI

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन

भारत की प्लेइंग-XI

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल(विकेटकीपर), आर अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.