भारत ने पाकिस्तान सीमा पर तैनात की MRSAM मिसाइल

भारत ने पाकिस्तान सीमा पर तैनात की MRSAM मिसाइल

भारत लगातार अपनी सैन्य ताकतों में इजाफा कर रहा है। इस बीच भारत ने पाकिस्तान सीमा के नजदीक MRSAM मिसाइल यूनिट को तैनात किया है।

यह एक मध्यम रेंज की सतह से हवा में वार करने वाली मिसाइल है। सतह से हवा में वार करने वाली मिसाइल आर्मी वेपन सिस्टम में कमांड पोस्ट, मल्टी फंक्शन राडार, मोबाइल लॉन्चर सिस्टम होता है।

यह इजरायल की खतरनाक मिसाइल Barak-8 पर आधारित है। MRSAM का वजन करीब 275 किलोग्राम है। इसके अलावा इस मिसाइल पर 60 किलोग्राम वॉरहेड यानी हथियार लोड कर सकते हैं।

MRSAM मिसाइल में नई बात है रेडियो फ्रिक्वेंसी सीकर यानी यह दुश्मन का यान अगर चकमा देने के लिए सिर्फ रेडियो का उपयोग कर रहा है तो भी यह उसे मार गिराएगी। बता दें, इस मिसाइल को DRDO और इसराइल ने साथ मिलकर बनाया है।