भारत ने बनाया अपना IRON DOME, एकसाथ 4 दुश्मनों को हवा में करेगा धवस्त

भारत ने बनाया अपना IRON DOME, एकसाथ 4 दुश्मनों को हवा में करेगा धवस्त

IRON DOME : आज हर कोई इजरायल की एयर डिफेंस सिस्टम आयरन डोम के बारे जानता है. इस तकनीक को दुनिया के कई देश हासिल करना चाहते हैं. साथ ही इस तकनीक को इजरायल से लेने में जुटे भी हैं. वहीं, भारत भी इस तकनीक को पाने की दिशा में लगातार काम कर रहा है.

भारत ने बनाया घातक मिसाइल सिस्टम

इस प्रयास से तहत ही भारत ने आयरन डोम से अधिक घातक मिसाइल सिस्टम बना लिया है. भारत की यह नई तकनीक 25 किलोमीटर की रेंज में आने वाले किसी भी दुश्मन के विमान, मिसाइल, ड्रोन या हेलिकॉप्टर को एक ही मिसाइल सिस्टम खत्म कर देगी. सिंगल मिसाइल यूनिट से दागी गईं चार मिसाइलों से चार टारगेट एकसाथ ध्वस्त किए जा सकते हैं.

दुश्मन को हवा में करेगा खत्म

भारतीय सेना और DRDO लगातार इसके एडवांस वर्जन की टेस्टिंग कर रहे हैं. फिलहाल ये क्षमता 25 किलोमीटर रेंज वाली आकाश मिसाइल सिस्टम में विकसित की गई है. बाद में इसके रेंज को और बढ़ाया जाएगा. यह मिसाइल सिस्टम टारगेट को हवा में ही ट्रैक करके उसे खत्म कर देता है. इस मिसाइल में स्वदेशी एक्टिव RF सीकर लगा है. बता दें, भारत ऐसी तकनीक बनाने वाला पहला देश है.