भारत ने जैसे ही वेस्टइंडीज को दूसरे टी-20 में हराया वैसे ही खबर आई है कि भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे. उन्हें बायोबबल से 10 दिन का ब्रेक दिया गया है.
कोहली अब वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरा टी-20 मैच भी नहीं खेलेंगे. शुक्रवार को पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, कोहली श्रीलंका के खिलाफ 24 फरवरी से लखनऊ में शुरू होने वाली तीन मैचों की टी 20 सीरीज में नहीं खेलेंगे, इसके बाद 26 और 27 फरवरी को धर्मशाला में दो और टी-20 मैच खेले जाने हैं.
दरअसल श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज कोहली के लिए काफी अहम है. खासकर टेस्ट क्रिकेट में विराट का फॉर्म लगातार गिरता जा रहा है. कोहली 2 साल से शतक नहीं लगा पाए हैं. ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ विराट अपने फॉर्म में वापस आने की कोशिश करेगी. वैसे, कोहली 100वां टेस्ट मैच मोहाली में खेलेंगे.
बता दें कि विराट ने दूसरे टी-20 में शानदार 52 रन की पारी खेली थी. कोहली ने अपनी पारी में 41 गेंद का सामना करने में सफल रहे थे. कोहली ने 7 चौके और एक छक्का भी लगाने में सफल रहे थे. विराट हालांकि अर्धशतक जमाने के बाद आउट हो गए लेकिन उनकी पारी ने भारत को 186 रन पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी.