Ind Vs SL 1st T20: टीम इंडिया ने श्रीलंका को 2 रन से हराया, नए साल की धमाकेदार शुरुआत

भारत ने साल का पहली टी-20 इंटरनेशनल जीत लिया है। टीम ने रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका को 2 रन से हराया। पहले टी20 मैच में टीम इंडिया ने रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका को 2 रन से हरा दिया। मैच में हार-जीत का फैसला आखिरी ओवर के आखिरी बॉल पर हुआ। आपको बताए रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका को आखिरी 6 बॉल पर 13 रन चाहिए थे। कप्तान हार्दिक पंड्या ने अक्षर पटेल को आखिरी ओवर दिया। उन्होंने पहली बॉल वाइड फेंकी। अगली बॉल पर एक रन आया। दूसरी बॉल डॉट रही। तीसरी बॉल पर करुणारत्ने ने मिड-विकेट के ऊपर से छक्का मार दिया। वहीं आखिरी 3 बॉल पर 5 रन की जरूरत थी। चौथी बॉल डॉट रही। पांचवीं बॉल पर एक रन आया और रजिथा रन आउट हो गए। अब लास्ट बॉल पर 4 रन की जरूरत थी। अक्षर ने ओवर द विकेट आकर गुड लेंथ बॉल फेंकी। करुणारत्ने ने शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन बॉल सीधा मिड-विकेट पर खड़े दीपक हुड्डा के हाथों में चली गई। हुड्डा ने विकेटकीपर की ओर थ्रो किया। श्रीलंका को एक ही रन मिला और टीम 2 रन से मैच हार गई।

बता दें भारत के लिए डेब्यू करने वाले शिवम मावी ने 4 विकेट लिए। उन्होंने अपने स्पेल के हर ओवर में एक-एक विकेट लिया। वहीं, फर्स्ट इनिंग्स में दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल ने 35 बॉल में 68 रन जोड़े। 23 बॉल में 41 रन बनाने वाले हुड्डा प्लेयर ऑफ द मैच रहे।